भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर पर्यटन विभाग के निर्देश श्री नन्दकिशोर कुमार कुमार पहुंचे
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर पर्यटन विभाग के निर्देश श्री नन्दकिशोर कुमार कुमार पहुंचे| इस दौरान पर्यटन विभाग के निर्देश नन्दकिशोर कुमार ने सदर एसडीओ धन्नजय कुमार, सहित विभाग के अधिकारियों से मुलाकात करते हुए|
नमामि गंगे घाट, उदघाटन स्थल, अजगैविनाथ गंगा घाट का निरक्षण करते हुए जायजा लिया गया| इस दौरान पर्यटन विभाग के निर्देश नन्दकिशोर कुमार ने अजगैविनाथ गंगा घाट में जीओ बैंग लगाने का निर्देश एंव अजगैविनाथ मंदिर परिसर में टुटा हुआ टाइल्स लगाने का निर्देश देते हुए विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को एक जुलाई तक में सभी कार्य पुर्ण करने का निर्देश दिया गया|
इस दौरान पर्यटन विभाग के निर्देशक नन्दकिशोर कुमार ने मिडिया को बताया कि लाखों लाख की संख्या में श्रद्धालु कांवरियों अजगैविनाथ धाम पहुचते है| इसके लिए कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था एंव मनोरंजन के लिए तैयारी की जा रही है| विभाग के सभी अधिकारियों को एक जुलाई तक संर्पुण कार्य पुर्ण करने का निर्देश दिया गया है|
जो बिजली ,पानी, शौचालय, स्वास्थ्य, एंव मनोरंजन के लिए सुविधाओं के लिए तैयारी की जा रही है| इस दौरान विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे|