भागलपुर से जदयू सांसद अजय मंडल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की यह सोच है के सभी नेता हमारे वाशिंग मशीन में आए
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
भागलपुर लालू परिवार से सीबीआई और ईडी की पूछताछ और छापेमारी से बिहार में सियासी सरगर्मी तेज हो चुकी है। भागलपुर से जदयू सांसद अजय मंडल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की यह सोच है के सभी नेता हमारे वाशिंग मशीन में आए, जो उनके मशीन में नहीं जा रहे हैं उनको जबरदस्ती वह धो रहे हैं।
वहीं ईडी और सीबीआई पर उन्होंने कहा कि वह स्वतंत्र एजेंसी है लेकिन भाजपा के मुट्ठी में है, भाजपा में भी कई भ्रष्ट नेता है लेकिन उनके घर पर कभी ईडी और सीबीआई की जांच नहीं हुई है,
दूसरे देश से एजेंसी को लाकर भाजपा अपना नस जांच करा ले तब पता लगेगा कि दूसरे नसों में क्या कमी है।