भारतीय स्टेट बैंक जगदीशपुर बलुआचक में आधार फिंगर कराने का छात्रों से मोटी रकम लिया
भागलपुर/जगदीशपुर
जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र में छात्रों के आधार कार्ड का फिंगर अपडेट करना काफी महंगा पड़ रहा है। आपको बताते चले कि छात्र कभी प्रखंड कार्यालय स्तिथि आधार सेंटर तो कभी भारतीय स्टेट बैंक बलुआचक में मौजूद आधार सेंटर का चक्कर लगाते हैं।
पहले तो छात्रों को दो , चार दिन तक घुमाया जाता है। उसके बाद उसके राशि दोगुनी का इंतजाम लगता है। बता दे की आधार कार्ड में कोई भी काम करने के लिए सरकार द्वारा 50 रुपया शुल्क निश्चित है। लेकिन आधार कभी डेढ़ सौ से लेकर 100 से 150 तक वसूली करते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक बलुआचक स्थित आधार केंद्र में150 रुपए से कम में किसी भी छात्र का फिंगर अपडेट या कोई भी कार्य नहीं किया जाता है ।जिसको लेकर आधार कार्ड बनने वाले ने की बार शिकायत भी किया लेकिन कोई संज्ञान लेने वाला नहीं है।
आगे देखने वाली बात होगी कि आखिर मनने ढंग से पैसे कि बसूली कौन रोकता है।