भारत स्काउट और गाइड का मनाया गया 73वां स्थापना दिवस

 

 

 

पीरपैंती

 

 

प्रत्येक वर्ष 07 नवम्बर को पूरे भारत वर्ष में भारत स्काउट और गाइड को स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है वही आज संत जानकीदास सरस्वती विद्या मंदिर बाराहाट के प्रांगण में बड़ी धूमधाम से भारत स्काउट और गाइड का स्थापना दिवस मनाया गया , वही कार्यक्रम का शुभारंभ योगीवीर पहाड़ के महंत आचार्य माई जी महाराज, विद्यालय समिति के अध्यक्ष रतन कुमार संथालिया, बीके लीला दीदी, बीके भावना दीदी, पंचायत समिति मंटू रजक, परमानंद केजरीवाल परवीन कुमार, समाजसेवी रामानंद केजरीवाल प्रधानाध्यापक केशव कुमार मिश्रा और स्काउट के जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कियाl प्रशिक्षक मुकेश आजाद और गाइड की छात्राओं ने स्कार्फ और फूल माला देकर सम्मानित कियाl कुमारी तपेश्वरी भारती नेहा कुमारी प्रियंका कुमारी साक्षी और मुस्कान कुमारी ने स्काउट स्थापना दिवस का स्टिकर लगाकर सम्मानित कियाl, आचार्य माई जी महाराज ने कहा कि स्काउट ऐसी संस्था को हमेशा मदद करूंगाlरतन कुमार संथालिया ने कहा जंबूरी कैंप में राजस्थान जाने वाली योगीवीर ओपेन यूनिट की छात्राओं को आर्थिक मदद करने की बात कहीl प्राचार्य केशव कुमार मिश्रा और प्रशिक्षक मुकेश आजाद ने स्काउट के जन्मदाता बेडेन पावेल के जीवनी पर चर्चा कीl, उक्त अवसर पर सुनीता सिन्हा बृजेश सिंह नीलू खातून और सभी आचार्य ने बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए संबोधितl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *