रिपोर्ट शुभम कुमार नाथनगर
मधुसुदनपुर पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा करते महमदपुर चौक से दो शराबी को किया गिरफ्तार।अवैध शराब की तस्करी और शराबियों के खिलाफ थाना क्षेत्र में पुलिस का अभियान लगातार जारी।पुलिस को सूचना मिली कि महदमपुर चौक पर शराब के नशे में दो शराबी हंगामा कर रहे हैं।सूचना मिलते ही मधुसुदनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शराब के नशे में हंगामा कर रहे महदमपुर निवासी सनोवर तांती और कंझिया निवासी भवेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। मधुसुदनपुर ओपी अध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों शराबी के खिलाफ मद्ध निषेध के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।