मध्य विद्यालय जगदीशपुर में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया
श्रवण कुमार जगदीशपुर
मध्य विद्यालय जगदीशपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जगदीशपुर सहित प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयों में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया । मध्य विद्यालय जगदीशपुर में बच्चे के विद्यालय प्रवेश के पूर्व सभी शिक्षकों ने बैलून लगा तथा रंगोली निर्माण बच्चे के स्वागत के लिए तैयार थे । बच्चों के प्रवेश पर तिलक लगा तथा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र कहते हैं कि विद्यालय एक मन्दिर है जिसमें बच्चे भगवान है और शिक्षक पुजारी,क्योंकि बच्चे हैं तभी विद्यालय और शिक्षक हैं । उसके बाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया गया। इस अवसर पर बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व बिन्दु कुमारी, भारती कुमारी तथा अभिनाश सरोज कर रहे थे । इस अवसर शिक्षक वासुदेव, आग्रह, नीरज , मुरली, नवल , कौशिल्या,प्रतिमा, कल्पना, मिनाक्षी, राजीव, नाहीदा के साथ आकृति, चांदनी, माही,सारिखा, प्रियंका , प्रज्ञा, तन्नु,राजनंदिनी, में प्रियांशु, महादेव सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।