मध्य विद्यालय जगदीशपुर में अभिभावक -शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन
रिपोर्ट श्रवण कुमार जगदीशपुर
मध्य विद्यालय जगदीशपुर में अभिभावक -शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय विज्ञान दिवस आधारित था । संगोष्ठी का शुभारंभ प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय फुलवरिया के व्याख्याता निमित्त कुमारी, मुखिया लालमती देवी, विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव पिंकी देवी, अभिभावक घनश्याम मंडल तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
इससे पहले अभिभावक तथा अतिथियों का स्वागत बाल संसद के सदस्य आकृति, चांदनी, प्रज्ञा माही, प्रियंका ने पुष्प वर्षा कर किया।इस अवसर बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाकर अपने अभिभावकों को विद्यालय में हो रहे अधिगम गतिविधि के बारे में जानकारी दिए।
प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने सभी अभिभावकों से निवेदन किया कि आप बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें हम उन्हें बेहतर शिक्षा देने का संकल्प लेते हैं।प्रदर्शनी कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका बिन्दु कुमारी कर रही थी।
इस अवसर पर शिक्षक वासुदेव, आग्रह, नीरज,राजीव ,कौशिल्या, भारती, कल्पना, नाहिदा, अभिभावक सपन कुमार घोष, प्रिती देवी, नेहा कुमारी, रुपम देवी, मीरा देवी, जूली देवी, संगीता देवी सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे।