मध्य विद्यालय जगदीशपुर में अभिभावक -शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन
रिपोर्ट श्रवण कुमार जगदीशपुर
मध्य विद्यालय जगदीशपुर में विभागीय आदेशानुसार वर्ग चार और पांच के बच्चों के अभिभावकों के साथ पुस्तकोत्सव थीम पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव पिंकी देवी, प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र, अभिभावक भरोसी तांती, नित्यानंद पोद्दार तथा शिक्षिका बिन्दु कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने सभी अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि विभाग इस सत्र से सभी नि: शुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करा रहें हैं साथ ही डायरी भी दिया जा रहा है। प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों को डायरी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
आज बैगलेस शनिवार में मैं हूं प्रबंधकर्ता विषय निर्धारित था जिसके तहत प्रधानाध्यापक ने बाल संसद के सदस्य को कार्यक्रम का प्रबंध करने का जिम्मेदार दिया था जिसमें तन्नू, खुशी, सृष्टि, अंजलि,विद्या , जहान्वी अपने साथी के साथ सक्रिय रहे ।
कार्यक्रम का संचालन बिन्दु कुमारी तथा अभिनाश सरोज कर रहे थे जिसमें शिक्षक वासुदेव, आग्रह,नीरज, प्रतिमा सहयोग कर रहे थे।