श्रवण कुमार भागलपुर/जगदीशपुर
बाल दिवस के अवसर पर भागलपुर के मध्य विद्यालय जगदीशपुर में बाल संसद की प्रधानमंत्री ज्योति कुमारी को एक दिन के लिए विद्यालय का प्रधानाध्यापक बनाया गया।
इस विशेष दिन की शुरुआत शिक्षकों द्वारा बच्चों के विद्यालय आगमन पर तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत से हुई। बच्चों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशुतोष चंद्र मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय एक मंदिर है, जहाँ बच्चों को भगवान के रूप में देखा जाता है और शिक्षक उनके सेवक होते हैं।
इस विशेष दिन पर शिक्षकों ने बच्चों के लिए तिथि भोजन का भी आयोजन किया, ताकि बाल दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ जैसे बिन्दु कुमारी, अंजुम रागीब अहसन, अभिनाश सरोज, नीरज कुमार, मुरली कुमार मंडल, नवल किशोर पंजियारा, प्रतिमा मिश्रा, भारती कुमारी, कौशिल्या कुमारी, राजीव कुमार, पुष्पलता कुमारी, वीवी नाहिदा सहित सभी छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।