मसुदनपुर थाना पुलिस ने लूट कांड का किया उद्भेदन
रिपोर्ट शुभम कुमार नाथनगर
मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर मोड़ राजेंद्र राजस्थान यात्री सेड के पास 16 नवंबर की रात्रि अपराधियों के द्वारा सड़क पर बांस लगाकर दरियापुर के रहने वाले कृष्ण कुमार की हीरो होंडा मोटरसाइकिल लूट ली थी। जिसका पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है वही लूटी गई मोटरसाइकिल के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद एसपी सिटी के नेतृत्व में टीम बनाकर अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की गई। जिसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल तीन अपराधी दिलखुश कुमार, अंकुश कुमार और प्रीतम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं लूटी गई मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं घटना में तीन अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। लूट के 4 दिन के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रही है।