महागठबंधन की रैली को लेकर आम लोगों में भारी उत्साह- अरुण यादव
रिपोर्ट लव कुश सिंह बिहपुर
बिहपुर – सोमवार को युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि महागठबंधन द्वारा 25 फरवरी को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आहूत रैली को लेकर आम लोगों में भारी उत्साह है।इस रैली के बाद केंद्र की भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगा.वहीं श्री यादव ने और कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के पास देश को आगे बढ़ाने के लिए किसी प्रकार का रोड मैप नहीं है.भाजपा सत्ता के लिए हिन्दू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद के नाम पर लोगों को गुमराह करने का काम करती है. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है.
महंगाई और बेरोजगारी के कारण आमजन त्राहिमाम है .भाजपा के 2014 के लोकसभा चुनाव में जो भी वादे किए थे।वो सभी सभी वादे जुमला साबित हुआ. केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध राजद प्रमुख लालू यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के नेताओं के आह्वान पर भागलपुर जिला सहित सीमांचल और कोशी प्रमंडल से लाखों की संख्या में लोग रैली में भाग लेने पूर्णिया पहुँचेंगे.