महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर कसमाबाद गाँव में दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का हुआ समापन
सुलतानगंज
भागलपुर सुलतानगंज के कसमाबाद गाँव के मकेश्वर नाथ के प्रांगण में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता समापन किया गया| दंगल प्रतियोगिता के समापन में मुख्य अतिथि के रुप थानाध्यक्ष प्रिय रंजन, बैकटपुर दुधैला मुखिया अरविंद मंडल, नवादा मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार थे|
इस दौरान दंगल प्रतियोगिता के निर्णायक टीम ने मुख्य अतिथि के द्वारा दंगल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उत्तम कुमार कसमाबाद को एक चांदी का सिक्का तीन हजार रुपये,द्वितीय स्थान कमल कुमार अठगामा को एक चांदी का सिक्का,21 सौ रुपया,तृतीय स्थान संयुक्त विजेता में फंटूश कुमार, राम कुमार, को एक एक हजार रुपये का पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान राजेश कुमार उर्फ सुधीर, अरविंद यादव, कपिलदेव मंडल, कृष्णदेव कुमार, श्याम कुमार, वार्ड पार्षद विपिन कुमार, प्रमानंद यादव, मिरहट्टी वार्ड सदस्य रंजन कुमार गुंजन सहित इत्यादि ग्रामीण एंव पहलवान मौजूद थे|