मां आनंदी संस्थान के द्वारा महिलाओं के लिए निशुल्क मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन
महिलाओं से संबंधित कई बीमारियों के बारे में लोगों को किया गया जागरूक
रिपोर्ट- संजय कुमार, भागलपुर
भागलपुर, के सिकंदरपुर मोहल्ले में माँ आनंदी संस्था के द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें शहर की प्रमुख महिला चिकित्सकों के द्वारा महिलाओं को एबॉर्शन के समय में होने वाली मौतों से कैसे बचाया जाए, ब्रेस्ट कैंसर सहित अन्य बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई।वही महिलाओं को इससे बचने के लिए किस तरह के उपाय किए जाने चाहिए इसके बारे में बृहद रूप से बताया गया।
इसके साथ ही महिलाओं का जांच कर उन्हें दवा भी दी गई।वही प्रेग्नेंसी के समय भ्रूण जांच कराने पर भी सख्ती से रोक लगाए जाने को लेकर सरकार से मांग की गई है। इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं जांच कराने के लिए पहुंची हुई थी।