मिर्जापुर गांव में बिजली के तार से करंट लगने से एक व्यक्ति की गई जान।
रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में मंगलवार की शाम को एक घर में बिजली की तार से करंट लगने पर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान मिर्जापुर गांव के वार्ड संख्या 7 निवासी 45 वर्षीय बबलू शाह के रूप में हुई है। घटना के बाबत स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आज दोपहर में बिजली विभाग के दो कर्मी द्वारा प्रीपेड मीटर लगाने के लिए मृतक के घर आया था।
जो कि वह इसका विरोध भी किया फिर भी जबरदस्ती उन्होंने मीटर लगा दिया और तार को ऐसे ही खुला छोड़ दिया। जिससे उस नंगे तार मैं सटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया जहां से उसे रेफर कर दिया। तभी ग्रामीणों ने रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताते चलें कि मृतक अपना मेहनत मजदूरी कर किसी तरह घर परिवार चलाता था।
जिसमें उसे एक पुत्री तथा 3 पुत्र हैं। वही इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को देने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर उक्त दोनों बिजली कर्मियों को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वही आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर थाना परिसर के समीप एनएच 80 को जाम कर दिया वही इसकी सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस प्रशासन पहुंचकर प्रीत परिवारों को समझा-बुझाकर लगभग 5 मिनट के बाद जाम को तोड़ा गया।
वहीं इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम बच गया है परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।