युवा एकता मंच के द्वारा सैंडिस कंपाउंड गेट से कचहरी चौक तक कैंडल मार्च निकाला
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
भागलपुर, युवा एकता मंच के द्वारा सैंडिस कंपाउंड गेट से कचहरी चौक तक कैंडल मार्च निकाला और अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवानों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ में जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि बीजेपी सांसद बृजमोहन सिंह के द्वारा महिला पहलवानों के साथ गलत काम किया गया। लेकिन सरकार के द्वारा महिला पहलवानों के द्वारा मामला दर्ज कराने की मांग लंबे समय से की गई।
लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ वही कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस को मामला दर्ज करने का आदेश कोर्ट ने दिया है। वहीं इन लोगों की मांग है कि आरोपी सांसद की गिरफ्तारी कर उन पर मामला चलाकर उन्हें सजा दिलाई जाए, नहीं तो इसके लिए एकता मंच के द्वारा आगे भी आंदोलन किया जाएगा।