युवा सांसद राजेश वर्मा का शाही अंदाज में हुआ भव्य स्वागत
रिपोर्ट –शयामानंद सिंह भागलपुर
भागलपुर अंग की धरती का लाल व खगड़िया के युवा सांसद राजेश वर्मा का शाही अंदाज में गृह जिला भागलपुर में भव्य स्वागत किया गया, उनके भागलपुर पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिराग पासवान और राजेश वर्मा जिंदाबाद के नारे लगने लगे, उन्होंने आम निर्वाचन 2024 के चुनाव में खगड़िया से भारी बहुमत से विजय हासिल की, एक तरफ जहां बत्तीस वर्षीय राजेश वर्मा का राजनीतिक परिपेक्ष में दूर-दूर तक कोई बैकग्राउंड नहीं है
फिर भी उन्होंने अपने बलबूते सबसे पहले वार्ड पार्षद का चुनाव जीतकर उपमेयर बने, फिर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने उसपर भरोसा जताया और खगड़िया से सांसद की सीट पर लड़ने का मौका दिया और इस पर राजेश वर्मा खरे उतरे , खगड़िया का सांसद बनने के बाद राजेश वर्मा पहली बार अपने अंग क्षेत्र के रेशमी शहर भागलपुर पहुंचे तो मानो उनके चाहने वालों का जन सैलाब उमड़ पड़ा, उनसे मिलने उनके साथ सेल्फी लेनेवालों की लंबी कतारें लग गई,
उनका काफिला भागलपुर जीरोमाइल तिलकामांझी कचहरीचौक घंटाघर चोंक होते हुए उनके आवास खरमनचक पहुंचा ,आईए देखते हैं कैसा रहा खगड़िया के युवा सांसद राजेश वर्मा के पहली बार भागलपुर पहुंचते ही शाही अंदाज में भव्य स्वागत का नज़ारा…..