रिपोर्ट अजित कुमार भारती नवगछिया
नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड अंतर्गत रंगरा पंचायत के चैती दुर्गा मंदिर के पास, छठ घाट पर रविवार को डूबने से एक 85 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई। महिला के डूबने की खबर सुनते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।लोगों द्वारा तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई।जिसके साथ एसडीआरएफ की टीम भी वहां पहुंची।
महिला रंगरा पंचायत के महेंद्र मंडल की पत्नी अजनसिया देवी बताई जा रही है।एसडीआरएफ की टीम द्वारा घंटों मशक्कत के बाद महिला के शव को पानी से बाहर निकाला गया।पुलिस द्वारा बरामद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।स्थानीय लोगों ने बताया कि वृद्ध महिला शौच करने गई थी, इसी दौरान पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चली गई।जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गई।वही स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रशासन से मृतक के परिजनों को देने की मांग की गई है।