रंगरा में सर्प दंश से एक मासूम बालक की हुई मौत।
रिपोर्ट अजित कुमार भारती नवगछिया
नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के रंगरा पंचायत के भगवती टोला में सर्पदंश से गुरुवार को एक मासूम की बालक की मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक रंगरा,भगवती टोला के संजीव कुमार ठाकुर का 8-10 पुत्र,अभी ठाकुर उर्फ बजरंगी अपने घर में सोया हुआ था।गुरुवार की अहले सुबह 3:00 बजे के करीब, सोई हुई अवस्था में उसे एक सांप ने डस लिया।उसके घर वालों को जब इस बात का पता चला तो,आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जानें लगे।लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।इस आकस्मिक घटना से संजीव कुमार ठाकुर का पूरा परिवार शोकाकुल है।