रिपोर्ट नंदन कुमार झा नाथनगर

गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से दियारा क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।किसानों के होश उड़ गए है। लोग चर्च मैदान समेत अन्य ऊंचे स्थानों पर अपना आशियाना बनाने में जुट गए है।अभी तक लगभग दो दर्जन से अधिक की संख्या में लोग चर्च मैदान में परिवार और पशुओं के साथ शरण लिए हुए हैं।सरकारी व्यवस्था नदारद है। पीड़ित लोगों का कहना है की जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है ।छप्पर के ऊपर तक भी रहना मुश्किल हो गया है।लेकिन जिला प्रशासन इस और कोई कदम नहीं उठा रही है।

https://fb.watch/gdW4F7CtMj/

पीड़ित परिवारों को ऊंचे स्थानों पर पहुंचाने के लिए भी अबतक कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है।लोग जैसे तैसे ऊंचे स्थानों पर शरण लेने जाने को मजबूर है।जिला प्रशासन की और से अबतक कोई भी पीड़ितों की सुध लेने नही आए है।बच्चे, पशु भूख से बिलबिला रहे हैं।रसीदपुर निवासी किसान नरसिंह मंडल बताते है कि , फूलकोभी, बैगन, परवल आदि की कर्ज लेकर खेतों में बुआई किए थे वह भी पूरी तरह जलमग्न हो गया है।रसीदपुर निवासी उपेंद्र मंडल,तिलकधारी साह,वासुदेव मंडल ने बताया कि अभी तक दो दर्जन से अधिक परिवार चर्च मैदान और टील्ल्हा कोठी में शरण लेने पहुंचे हैं।

https://youtube.com/channel/UCXekKkuirGpTpsFZWzjUuCg

अगर इस तरह से लगातार जलस्तर में वृद्धि हुई तो इसकी संख्या अभी और बढ़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *