श्रवण कुमार भागलपुर

बिहार के राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर 14 और 15 नवंबर को अपने दो दिवसीय दौरे पर भागलपुर आ रहे हैं। इस दौरे के दौरान, 14 नवंबर को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में उनकी समीक्षा बैठक होगी।

इसके अलावा, राज्यपाल इंदौर स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे और 700 करोड़ की लागत से बनने वाले योगा सेंटर का शिलान्यास भी करेंगे।15 नवंबर को राज्यपाल सुंदरवती महिला महाविद्यालय में अकादमिक सीनेट की बैठक में शामिल होंगे।

यह पहली बार है कि किसी विश्वविद्यालय में अकादमिक सीनेट की बैठक हो रही है। इस बैठक में राज्यपाल विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में पढ़ाई की स्थिति और एडमिशन की प्रक्रियाओं की समीक्षा करेंगे और इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति, सभी कॉलेज के प्राचार्य, और शिक्षकों से चर्चा करेंगे।

राज्यपाल के दौरे की तैयारियों को लेकर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति ने भागलपुर जिला प्रशासन के साथ बैठक की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *