रामनवमी जुलूस के दौरान बाइक में लगी आग मचा हड़कंप

ॠभव कुमार बांका

बांका शहर में रामनवमी जुलूस। बांका के विजय नगर दुर्गा मंदिर से जुलूस निकाली गई ।जुलूस के पीछे कई लोग अपने बाइक लेकर शामिल थे। इसी दरमियान बांका कटोरिया मुख्य मार्ग पर एएनएस पार्क के समीप पल्सर T20 में अचानक आग लग गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार पल्सर गाड़ी मालिक विजयनगर मोहल्ला निवासी सूरज झा का है। पल्सर पर सवार होकर जुलूस में परिभ्रमण कर रहे ।लेकिन ए एन एस पार्क के पास आने पर पल्सर में अचानक आग लग गई।

जिसे देखकर चालक पल्सर छोड़कर भाग निकले ।लेकिन बांका शहर के बीचोंबीच में इस तरह की घटना होने के बाद भी ही गाड़ी जलकर राख होने पर दमकल पहुंचती है ।लेकिन उसके पहले मिनी दमकल में तकनीकी खराबी होने के कारण आग पर काबू नहीं पा सके। गाड़ी जलते देख लोगों की भीड़ जुट गई। आंखों के सामने गाड़ी चलती रही। लोग देखते रहे ।जब गाड़ी जलकर राख हो गई तो दमकल पहुंच कर आग पर काबू पाया गया।

एक कहावत आपने सुनी ही होगी की घर चले लेकिन दमकल तो देखें ठीक बांका शहर में इस प्रकार की घटना और समय पर दमकल नहीं पहुंचना ? कहीं ना कहीं विभाग की लापरवाही है। जबकि रामनवमी जुलूस निकलने की जानकारी पहले से दे दी गई। उसके बावजूद भी ऐसा चुक होना अग्निशामक विभाग की लापरवाही कह सकते है। मौके पर लोगों ने बताया कि पल्सर पर तीन लोग सवार थे और पल्सर गाड़ी की सैलेंसर खोलकर गाड़ी चला रहे थे। जिसके कारण गाड़ी में आग लग गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *