रेलवे स्टेशन के शौचालय के पास मिला एक व्यक्ति का शव
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
भागलपुर स्टेशन परिसर स्थित शौचालय के समीप शनिवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने की जानकारी पर मौके पर पहुंचे लोगों की भीड़ वहीं सीनियर ऑफिसर विवेकानंद विक्रम ने बताया कि हम लोग एक ही कंपनी श्याम मैटालिक में काम करते थे मृतक राजा कुमार पासवान कंपनी टेक्निकल विभाग में थे उन्होंने मुझे फोन कर बुलाया था कि आपका दीपावली गिफ्ट ले जाएं मैं बांसी से उनसे मिलने पहुंचा था कि था कि उनकी शब्द शौचालय के पास मिली है वह कटिहार के रहने वाले हैं।
https://fb.watch/gkifmMADHH/
वही शौचालय कर्मी विनय कुमार ने बताया कि शौचालय से निकला और अचानक गिरने से उनकी मौत हो गई मौके पर पहुंची रेल थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुटी