सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुलतानगंज रेलवे स्टेशन के समीप डाउन से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से एक 25 वर्षीय महिला प्रियंका देवी की दर्दनाक मौत हो गई। महिला प्रियंका देवी के साथ ढाई साल एक बच्ची आशिका कुमारी बाल बाल बचीं, बुरी तरह घायल हो गई। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि उक्त मृतक महिला प्रियंका देवी बैंक से पैसा निकासी कर रेलवे लाइन पार कर अपने घर जा रही थी। जो अचानक मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला प्रियंका देवी की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 के दुधैला गांव निवासी दिलीप मंडल की पत्नी प्रियंका देवी के रूप में हुई है। फिलहाल रेल जीआरपी एवम आरपीएफ घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन करते हुए, भागलपुर मायागंज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।