रेल पुलिस का एक अमानवीय चेहरा आया सामने अज्ञात शव को ठेला पर रखकर हो गया फरार
रिपोर्ट- संजय कुमार, भागलपुर
भागलपुर,रेल पुलिस का एक अमानवीय चेहरा नजर आया। रेल पुलिस ने प्लेटफार्म पर पड़ी एक बीमार महिला को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरु चिकित्सा अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन उसकी इलाज के क्रम में ही मौत हो गई। जिसके बाद रेल पुलिस के द्वारा अमानवीय तरीके से महिला के शव को ठेला पर रख कर पहले पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया, और फिर वहां से पोस्टमार्टम करवा कर अज्ञात महिला के शव को ठेला पर ही रखकर स्टेशन ले जाया गया। वही शव के साथ जा रहे सिपाही ने बताया कि रेलवे की तरफ से जिस तरह की सुविधा मिली है उसी तरीके से वह काम कर रहे है। एक तरफ आज ही पूर्व रेलवे के जीएम का कहना था कि स्टेशन पर एयरपोर्ट की जैसी सुविधा होगी। लेकिन दुर्घटना होने के बाद महज एक एंबुलेंस तक रेलवे स्टेशन में नहीं है। तो समझा जा सकता है कि स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलने में कितना समय लगेगा।