रोशन करने वाले कुम्हारों के घर भी इस बार रोशन
रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
दीपावली के मौके पर सबका घर रोशन करने वाले कुम्हारों के घर भी इस बार रोशन होगा। कुम्हार दिवाली के तीन माह पूर्व से ही तरह तरह के मिट्टी के दीये मूर्ति सहित अन्य प्रकार के सामाग्री बना कर बाजार में दुकानें सजाई है जिसे खरीदने बाजार में ग्राहकों की भीड़ भी देखी जा रही है। कुम्हारों को उम्मीद है कि इस बार दीये की अच्छी बिक्री होगी और और उस पैसे से उन्के खूशी पूर्वक दीवाली होगी। इस बार बाजार में मिट्टी के दीये और बर्तनों की अच्छी मांग के आसार हैं। पिछले दो साल कोरोना के कारण मिट्टी के बर्तनों की मांग कम हुई थी।कुम्हारों ने बताया पिछले दो साल कोरोना के कारण हम लोगों की बिक्री पर असर पड़ा था इस वर्ष अच्छी होगी तभी हम सभी परिवार दीवाली का त्यौहार मनाएंगे