रिपोर्ट –शयामानंद सिंह भागलपुर
भागलपुर सुलतानगंज: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में छठ वर्तीय महिलाओं की भीड उमड़ पड़ी है|
आपको बताते चले कि उत्तर वाहनी गंगा का जल प्रवित्र होने पर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम के उत्तर वाहनी गंगा में डुबकी लगाने के लिए और गंगा जल लेने के लिए छठ वर्तिय महिलाएं हर वर्ष की भार्ती इस वर्ष भी पहुंच चुकी है|
इसके लिए थानाध्यक्ष प्रिय रंजन के द्वारा सभी चौक चौराहो पर सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है और नगर परिषद के द्वारा गंगा घाट में साफ सफाई, बेरिकेंटि की व्यवस्था और अंचल पदाधिकारी रवि कुमार के द्वारा दोनों गंगा घाट में एसडीआरएफ टीम लगाया गया है
और सुलतानगंज स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के कडे इंतजाम किया गया है जो किसी भी प्रकार के छठ वर्तिय महिलाओं को कोई परेशानी न हो लेकिन भीड अधिक होने पर पुरे शहर में सुबह घंटों जाम की समस्या हो गई थी जो थानाध्यक्ष प्रिय रंजन के द्वारा कड़े रुख होने पर माइकिंग के जरिये जाम को हटाया गया |
इस दौरान जन संसद के संगरक्ष अजीत कुमार ने भी बताया कि थानाध्यक्ष प्रिय रंजन के द्वारा रात से ही पुलिस बल गया है जो अच्छी व्यवस्था होने पर कोई भी परेशानी छठ वर्तिय महिलाओं को इसबार नहीं हुई है
गंगा घाट में सुरक्षा व्यवस्था एंव साफ सफाई अच्छी होने पर सभी को धन्यवाद देते हुए छठ पूजा की शुभकामनाएं दिये| इस दौरान इत्यादि भक्त गण एंव पुलिस बल मौजूद थे