वन विभाग ने इको विकास समिति का गठन किया
रिपोर्ट अजीत कुमार भारती नवगछिया
नारायणपुर खैरपुर कदवा पंचायत मुखिया पंकज जायसवाल की अध्यक्षता में रविवार को आम सभा करके वन विभाग ने इको विकास समिति का गठन किया।वनों के क्षेत्र पदाधिकारियों नवगछिया द्वारा गरुड़ प्रजनन प्रक्षेत्र होने के कारण विस्तार से बताया गया। सभा में वनपाल पूनम कुमारी, अमन कुमार, मुन्नी कुमारी का सकारात्मक सहयोग रहा।इको विकास समिति के माध्यम से क्षेत्र की जनता क़े लिए कई तरह के विकास्तमक कार्य किए जा सकेंगे । मानव, पौधे और वन्य प्राणी को एक सूत्र में बांधने की और ध्यान दिया जा रहा है। यहां प्रवासी पक्षी भी आते हैं जो हमारे मेहमान होते हैं। इन्हे बचाना मानव का कर्तव्य है। कीटनाशक का प्रयोग रोकना है।