वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बढ़ते अपराध पर नकेल कसने को लेकर की सभी थानाध्यक्षों के साथ किया अपराध गोष्टी
रिपोर्ट- संजय कुमार, भागलपुर
भागलपुर,समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के द्वारा जिले में बढ़ते अपराध को लेकर अपराध गोष्टी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी थाना प्रभारी सहित सिटी एसपी, एएसपी, डीएसपी ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक के दौरान थाना स्तर पर हुए अपराधों की समीक्षा की गई। वही फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सहित पेंडिंग कांडों को जल्द खत्म करने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया। वहीं थाना स्तर पर गस्ती मुस्तैदी से करने का निर्देश वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को दिया। वही रात्रि गश्ती को और मजबूती से करने को लेकर कई दिशा निर्देश वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को दिया है।