विद्यालय में घुसकर नरसंहार की धमकी दी। कई दिनों से बच्चों की पढ़ाई है बंद:- प्रधानाध्यापक ने लगाया आरोप
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
भागलपुर के नाथनगर स्थित राजकीय मुनिराम खेतान मध्य विद्यालय को सात दिनों। से बन्द रखा गया है विद्यालय मे बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से बन्द है। प्रधानाचार्य ने आरोप लगाया है कि पास के ही विक्रांत कुमार ने विद्यालय में घुसकर नरसंहार की धमकी दी थी जिससे सभी शिक्षक शिक्षिकाएं भयभीत है।
नाथनगर थाना में प्रधानाचार्य ने आवेदन दिया है। उन्होंने आवेदन में यह भी लिखा है की पहले भी अभिभावकों व शिक्षकों ने शिक्षा पदाधिकारियों को दिया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई लिहाजा उसने विधालय में घुसकर शिक्षकों को जान से मारने की धमकी दी है। जिससे सभी शिक्षक भयभीत है। प्रधानाचार्य ने सुरक्षा की गुहार लगाई है लेकिन मामले में अब तक न तो शिक्षा विभाग और न ही पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लिया है। एसएसपी से जब बात की गई तो उन्होंने कहा यह नाथनगर थाना नहीं किसी और थाना का मामला है।
जबकि मामला नाथनगर थाना क्षेत्र का है साथ ही नाथनगर थाना में ही प्रधानाचार्य ने आवेदन दिया है। वहीं उन्होंने कहा की प्रधानाचार्य द्वारा स्कूल बंद की सूचना मिली है मामले में आवेदन दिया गया है दोनों पक्ष की ओर से आरोप प्रत्यारोप किये जा रहे हैं
मामले की जाँच की जा रही है जो भी दोषी होंगे उनपर उचित कार्रवाई की जाएगी।