विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर हत्यारों की कड़ी सजा दिलाने की मांग की
रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के शाहाबाद गांव निवासी सदानंद झा के 40 वर्षीय पुत्र जमीन कारोबारी अमित कुमार झा की हत्या पर सुल्तानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है साथ ही उन्होंने हत्यारों की कड़ी सजा दिलाने की मांग की है विधायक ने बताया कि सीएम को इस घटना से अवगत कराते हुए क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग मैंने की है। सीएम ने अपने पीए को भागलपुर एसएसपी से बात कर पूरे मामले की जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया है। इसके बाद एसएसपी ने भी सकारात्मक कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।