वृद्ध महिला से चोर ने उड़ाए कैश और जेवरात, पुलिस तफ्तीश में जुटी
रिपोर्ट – संजय कुमार,भागलपुर
भागलपुर,इंग्लिश मोड़ के रहने वाली पोलिस देवी का कैश व जेवरात चोरों ने चोरी कर लिया। वृद्ध महिला इंग्लिश मोड़ के पास खड़ी होकर टैंपू का इंतजार कर रही थी। इसी बीच एक टेंपो चालक आया और पूछा कि आपको भागलपुर जाना है। वही महिला ने कहा कि हां जाना है। जिसके बाद महिला का सारा सामान लेकर चालक टेंपो के ऊपर रख दिया और फिर सात लोग और आ गए जिनमें से चार पीछे की सीट पर बैठ गया और तीन व्यक्ति टैंपू के ऊपर चला गया। जहां महिला का सामान रखा हुआ था।
टैंपू जब भागलपुर के गुडहटा चौक पर पहुंचा तब महिला ने सामान उतारकर देखा तो बैग खुला हुआ था और उसमें रखा पैसा और जेवरात चोरी हो चुका था। इसके बाद महिला चौराहे पर हंगामा करने लगी। वही हंगामा देखकर पहुंची मोजाहिदपुर पुलिस ने महिला को थाने ले जाकर महिला की रिपोर्ट लिख।