शंकरपुर गांव की एक महिला 6 दिनों से लापता। पुलिस की खोजबीन जारी।
रिपोर्ट अजीत कुमार भारती
परबत्ता थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव एक महिला रामचंद्र मंडल की पत्नी छोटी देवी पिछले 6 दिनों से लापता है। उसके घरवालों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी जब महिला का पता नहीं चला तो उसके घरवालों द्वारा परबत्ता थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसके घर वालों ने बताया कि 6 दिन पहले महिला घास काटने निकली थी, लेकिन फिर लौट कर वापस नहीं आई वहीं पुलिस महिला की तलाश शुरू कर दी गई है।