शराब की होम डिलीवरी करने वाले युवक को पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान दो देसी कट्टा चार जिंदा कारतूस और शराब की बोतल के साथ किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – संजय कुमार,भागलपुर
भागलपुर नवगछिया पुलिस ने शराब की होम डिलीवरी करने वाले युवक को कदवा थाना क्षेत्र के बालू घाट सड़क पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ा। जांच के दौरान युवक के मोटरसाइकिल की डिक्की से एक विदेशी शराब की बोतल बरामद हुई। वही पूछताछ के बाद गिरफ्तार युवक आलोक कुमार ने घर में और शराब होने की बात की जहां से पुलिस ने चार बोतल विदेशी शराब बरामद किया। वही दो देसी कट्टा, चार गोली, विंडोलिया और मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि युवक पकड़ा बासा से ठाकुर जी कचहरी टोला शराब की डिलीवरी करने जा रहा है।
जिसकी सूचना पर पुलिस ने चेकिंग लगाया और शराब की होम डिलीवरी करने वाला युवक पकड़ा गया। वही उसके घर से हथियार भी बरामद किए गए। वहीं दूसरी घटना में इस्माइलपुर पुलिस ने बेदी राय टोला निवासी विद्यानंद राय के घर पर पश्चिम भीट्टा निवासी राहुल कुमार रंगदारी मांगने के दौरान गोली चला दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। युवक के पास से एक देसी कट्टा और एक खोखा बरामद किया गया है।