शादी का प्रलोभन देकर पिछले तीन सालों से कर रहा था यौन शोषण
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के रानी दियारा की रहने वाली ममता कुमारी पिछले कई दिनों से शिवनारायणपुर थाना, महिला थाना,वरीय पुलिस अधीक्षक और आरक्षी उपमहानिरीक्षक के कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुकी है।युवती का कहना है कि पिछले तीन सालों से गांव का ही रहने वाला विश्व सिन्हा शादी का प्रलोभन देकर पिछले तीन सालों से उसका यौन शोषण कर रहा था, और जब वह गर्भवती हो गई तब युवती से शादी करने से इंकार कर दिया। वहीं चार माह की गर्भवती युवती जब युवक के घर गई तब उसे घर वालों ने धक्का देकर भगा दिया और कहा कि 13 दिसंबर को युवक की शादी होगी तुमको जो करना है कर लो।
वही अब युवती अपने बच्चे को पिता का नाम दिलाने को लेकर थाने से लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों तक के दरवाजे तक दस्तक दे चुकी है। लेकिन उस की गुहार अभी तक कहीं से भी नहीं सुनी गई है। वही अब वह कोट में मामला दर्ज करने के लिए अधिवक्ताओं के पास पहुंचकर मामला दर्ज करा कर कोर्ट से ही न्याय की गुहार लगाने पहुंची है।