शाहकुण्ड प्रखंड के 6 छात्र एवं छात्रा ने सेकेंड बिहार स्टेट थांगटा (मार्शल आर्ट) प्रतियोगिता में विजयी प्राप्त किया।
रिपोर्ट भरत पोद्दार शाहकुंड
सेकेंड बिहार स्टेट थांगटा (मार्शल आर्ट) प्रतियोगिता समाहरणालय के खेल भवन लखीसराय में आयोजित हुआ। जिसमें कि झिकटिया मार्शल आर्ट क्लब के खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण 01 कांस्य पदक जीतें। जिसमें की शाहकुंड प्रखंड के बेलथू निवासी राजहंस कुमार के पुत्र आयुष कुमार जो की एम. एस. मध्य विद्यालय बेलथू के सातवीं कक्षा का छात्र है । इन्होंने सबजूनियर अंडर 30 के. जी. के स्टाइल दो में स्वर्ण पदक जीता। वहीं पर राजहंस जी ने दूसरा पुत्र सागर कुमार मध्य विद्यालय बेलथू कक्षा आठवीं का छात्र है । इन्होंने भी सबजूनियर के 34 किलो भार में स्टाइल वन में कांस्या पदक प्राप्त किया । वही राजहंस कुमार के पुत्री जागृति कुमारी प्रोजेक्ट बालिका हाई स्कूल शाहकुंड की नवमी कक्षा की छात्रा हैं। इन्होने जूनियर के अंडर 40 के.जी. भार में स्वर्ण पदक जीती। बेलथू निवासी राणा प्रताप सिंह के पुत्री मुस्कान कुमारी यह भी प्रोजेक्ट बालिका हाई स्कूल शाहकुंड की नवमी की छात्रा हैं। इन्होने भी जूनियर बालिका अंडर 32 के.जी. भार के स्टाइल वन में स्वर्ण पदक जीती। मोहनपुर निवासी ओमप्रकाश सिंह के पुत्र आलोक कुमार जो की होली एंजेल् मॉडल स्कूल झिकटिया के दसवीं कक्षा का है जो कि उन्होंने जूनियर 45 के.जी भार के स्टाइल वन में स्वर्ण पदक जीते। तथा झिकटिया सजौर निवासी पप्पू साह का पुत्र सूरज कुमार इन्होंने भी सीनियर के अंडर 65 के.जी भार में स्टाइल में दो स्वर्ण पदक प्राप्त किये। इसकी जानकारी कोच संतोष कुमार ने दिए एवं संघ के पदाधिकारी राजेश कुमार साह, विकास कुमार झा, डॉ मुकेश कुमार सिन्हा एवं एम. एस. बेलथू कि प्रधानाचार्य ममता कुमारी, होली एंजेल मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य प्रेम कुमार आदि ने बधाई दी ।