शाहजादपुर में पटाखे से लगी आग। दो बासा जले।

 

 

रिपोर्ट अजीत कुमार भारती नवगछिया

 

 

 

मंगलवार को नारायणपुर प्रखंड के शाहजहांपुर गांव में पटाखे से आग लग गई, जिसमें किसान के दो भुसखार जलकर राख हो गए।बताते चलें कि दीपावली के दूसरे दिन शहजादपुर गांव के बच्चे अपने बचे खुचे पटाखे फोड़ रहे थे।इसी दौरान पास के ही राम मंडल के बासा में आग लग गयी।इस इस आग की चपेट में प्रमोद मंडल का बसा भी आ गया।आग लगने की सूचना से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।आनन-फानन में लोगों द्वारा पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक दोनों किसान के बासा आधे से भी अधिक जल चुके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *