भागलपुर/जगदीशपुर
मध्य विद्यालय तरडीहा जगदीशपुर भागलपुर के प्रांगण में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी सह महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की गई।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शोभा सिंह सेवानिवृत प्रधानाध्यापिका, सुहानी सुभम वरीय व्याख्याता, निमित कुमारी व्याख्याता पी टी सी फुलवरिया, कुमारी स्वर्णालता सेवानिवृत शिक्षिका, डॉक्टर पायल सिंह संचालिका कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जगदीशपुर टाइप 4, तथा
उच्च माध्यमिक विद्यालय धौरी की शिक्षिका भारती कुमारी, कुमारी ललीता, सिमरन कुमारी, रुबी कुमारी, सेवा बिहार ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ता मौसम कुमारी, पूनम केसरी, डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया प्लान इंडिया के सामाजिक कार्यकर्ता डॉ आनंदी प्रसाद सिंह , रिंकू देवी इत्यादि उपस्थित थे।
विद्यालय परिवार तथा पोषक क्षेत्र के अविभावकों के द्वारा आज के कार्यक्रम में सुरक्षित शनिवार पर चर्चा की गई ।बच्चों के द्वारा नाटक,नृत्य, भाषण एवं कविता की प्रस्तुति कि गयी ।
कार्यक्रम में मंच संचालन विद्यालय की शिक्षिका सेमी रुखसार के द्वारा किया गया मुख्य रूप से कार्यक्रम में दिशा, दुर्गा, सुरुचि,ललीता ,आशा ,सुहानी, साक्षी, सोनाक्षी, राधा, सुलोचना, शीतल, शबनम, इत्यादि छात्राओं ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका इंदु कुमारी के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया अंत में डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के द्वारा साबुन एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया।