श्रवण कुमार भागलपुर/शिवनारायणपुर
भागलपुर के शिवनारायणपुर थाना पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध को 500 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा है।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रूबल शेख बताया गया है, जो मालदा का निवासी है। इस बरामद ब्राउन शुगर की कीमत चार से पांच लाख रुपये आंकी गई है।
रूबल शेख की निशानदेही पर पुलिस ने मथुरापुर पंचायत के कारीकादो में मोहम्मद अफरीदी के घर पर छापेमारी की। इस छापेमारी में पुलिस को एक लाख 43 हजार 320 रुपये नकद, एक ड्रोन कैमरा, और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।
मामले की जांच कर रहे डीएसपी अर्जुन कुमार गुप्ता ने बताया कि इस नेटवर्क की सूचना उन्हें काफी समय से मिल रही थी, और जल्द ही पूरे नेटवर्क को खत्म करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस छापेमारी अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू अर्जुन कुमार गुप्ता, शिवनारायणपुर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार यादव, पुलिस निरीक्षक जय नाथ राय, पुलिस निरीक्षक विपीन प्रसाद यादव, अवर निरीक्षक केदार साह, सैफ सत्येंद्र सिंह, और सैफ रतन कुमार घोष शामिल थे।