शुक्रवार को अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
नाथनगर से शुभम कुमार की रिपोर्ट
विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक विभाग सह प्रमुख विनोद कुमार उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्र एवं अभिभावक प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर गोष्ठी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नवम कक्षा में पढ़ने वाले सभी छात्रों के अभिभावक उपस्थित थे। अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु अभिभावकों की जागरूकता अत्यंत ही आवश्यक है। बच्चे अनुशासित तभी होंगे जब शिक्षक और छात्रों के साथ अभिभावक भी सक्रिय रहेंगे। बच्चे केवल माता पिता के ही नहीं बल्कि देश का भविष्य होता है। अतः देश एवं समाज हित के लिए अभिभावकों को भी बच्चों के लिए समय देना पड़ेगा। उनके दिनचर्या एवं मित्रों के संबंध में जानकारी रखना आवश्यक है। उसके साथ मित्रवत व्यवहार करें, क्योंकि इस उम्र में हार्मोन के कारण बच्चों में शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तन होता है । अध्यक्षीय उद्बोधन के क्रम में विभाग सह प्रमुख विनोद कुमार ने कहा कि अभिभावक एवं शिक्षक का केंद्र छात्र ही होते हैं, क्योंकि शिक्षा का उद्देश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास है । यदि हम चाहते हैं कि हमारा समाज सभ्य सुसंस्कृत एवं प्रत्येक नागरिक ज्ञानी हो तो हमें बच्चों के साथ कुछ समय के लिए बैठना पड़ेगा। बालकों के साथ उसके मन को पढ़ते हुए उसका प्रोत्साहन करना भी आवश्यक है। शिक्षा के साथ उसके शारीरिक विकास हेतु संतुलित आहार भी आवश्यक है। अभिभावक प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने कहा कि आज शिक्षा में बहुत परिवर्तन हो रहा है ,लेकिन बच्चों के लिए मोबाइल का अधिक प्रयोग उसके मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अत्यंत ही हानिकारक है। बच्चों को मोबाइल के अधिक प्रयोग पर रोक लगाना आवश्यक है। इस अवसर पर अभिभावकों के द्वारा बच्चों से संबंधित समस्या एवं सुझाव प्रस्तुत किए गए। मंच संचालन उत्तम कुमार मिश्र के द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्र के द्वारा किया गया। इस मौके पर विद्यालय में डाक विभाग भागलपुर के द्वारा अमृत महोत्सव के अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डाक इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के निर्देशन में भारतीय स्वाधीनता के गुमनाम नायक तथा स्वतंत्रता के महानायक से संबंधित विषय पर छात्रों ने पेंटिंग के माध्यम से अपने कला को उकेरा। इस अवसर पर विगत माह में संपन्न प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए डाक टिकट प्रदान किया गया। इस अवसर पर शेखर कुमार झा सुबोध चौधरी कुमारी सोनी डॉक्टर संजीव कुमार झा तथा विद्यालय के सभी प्रतिभागी एवं आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे
दीपक कुमार झा