संजीवनी कोचिंग संस्थान में जीएसटी चोरी का लगा आरोप
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
खंजरपुर स्थित संजीवनी कोचिंग संस्थान में इनकम टैक्स विभाग के द्वारा रेड की गई है। इनकम टैक्स विभाग को पता चला था कि कोचिंग संस्थान के द्वारा टैक्स जमा नहीं किया जा रहा है। इसी को लेकर इनकम टैक्स विभाग की कई टीमों के द्वारा सुबह कोचिंग संस्थान पर दबिश दी गई। वही कोचिंग के सारे कागजातों की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि कई सालों से कोचिंग के द्वारा इनकम टैक्स जमा नहीं किया गया था। इसी को देखते हुए यह रेड की गई है। वही अभी कागजातों की छानबीन की जा रही है। छानबीन करने के बाद संस्थापक पर फाइन किया जाएगा।