सधुआ दियारा में पुलिस ने देसी शराब भट्टी को किया ध्वस्त ।
डेढ़ सौ लीटर देसी शराब के साथ हथियार के साथ दो शराब कारोबारी गिरफ्तार।
रंगरा/भागलपुर
रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ दियारा में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध देशी शराब बनाने वाली मीनी फैक्ट्री का भंडाफोड किया है।पुलिस ने शराब बनाने वाली भट्टी को ध्वस्त कर दिया है।मौके से भारी मात्रा में करीब 150 ली0 देशी शराब, 600 ली0 अर्द्धनिर्मित देशी शराब, शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया है।साथ ही मौके से एक शराब कारोबारी थाना क्षेत्र के सिमरिया निवासी छतीस मंडल के पुत्र मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार शराब कारोबारी ने पूछताछ के दौरान अवैध शराब निर्माण के कारोबार में संलिप्त उसरैहीया निवासी बबलू मंडल, मुकेश मंडल, दोनो पिता-दामोदर मंडल, उमेश मंडल, पिता- सुरजी मंडल, सुभाष मंडल, पिता- कारकुन मंडल सहित चार अन्य लोगों का नाम बताया है।
वहीं दूसरी तरफ गिरफ्तार शराब कारोबारी के निशानदेही पर रंगरा पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब निर्माण कार्य में शामिल दूसरे अभियुक्त सुरजी मंडल के पुत्र उमेश मंडल को उनके घर थाना क्षेत्र के उसरहिया गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तार उमेश मंडल के घर में विछावन से ढका हुआ एक लोडेड देशी जर्सी कट्टा को भी तलाशी के दौरान पुलिस ने बरामद किया है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जबकी गैलन में रखे करीब 150 ली0 देशी शराब, 600 ली0 अर्द्धनिर्मित देशी शराब को घटनास्थल पर हीं विनिष्ट कर दिया गया। इसके अलावे शराब बनाने वाले सभी उपकरणों को पुलिस द्वारा जप्त कर रंगरा थाना लाया गया। इस संबंध में रंगरा थाना में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधि0-2018 के अन्तर्गत कांड दर्ज करते हुए गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेेल भेज दिया गया।
छापेमारी दल में रंगरा थाना अध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल, पु०अ०नि० जयप्रकाश पंडित, ए०एल०टी०एफ०, नवगछिया, पी0टी0सी0 57 संतोष कुमार रंगरा ओ०पी० के अलावे दर्जन भर सशस्त्र बल थे।