सरस्वती शिशु /विद्या मंदिर बौसी में कक्षा द्वितीय से दशम तक के भाई और बहनों के बीच सुलेख प्रतियोगिता
रिपोर्ट हेमंत कुमार राय बौसी
परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु /विद्या मंदिर बौसी में कक्षा द्वितीय से दशम तक के भाई और बहनों के बीच सुलेख प्रतियोगिता कराया गया। कक्षा अरुण से पंचम तक के लिए हिंदी विषय- हमारा लक्ष्य, षष्ठ से अष्टम के लिए अंग्रेजी सुलेख का विषय- आवर स्कूल, कक्षा नवम तथा दशम के लिए संस्कृत विषय- दीप स्तुति था। लायन्स क्लब ऑफ बौसी के द्वारा पीस पोस्टर मेकिंग का प्रतियोगिता कक्षा 7 तथा 8 के भैया बहनों के बीच कराया गया। कुल 50 भैया बहनों ने प्रतिभागीता की। प्रथम स्थान कक्षा सप्तम की बहन शीतल कुमारी, द्वितीय स्थान कक्षा अष्टम की बहन आर्या कुमारी तथा तृतीय स्थान पर कक्षा अष्टम के भैया शुभम कुमार रहे। प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किए गए भैया बहनों को ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अन्य सभी भैया बहनों को मेडल तथा प्रमाण पत्र के द्वारा सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब के जॉन अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, अध्यक्ष शारदा रंजन झा, सचिव रितेश रंजन, सदस्य आनंद जी,संजय कुमार,धनंजय साह विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।