सामुदायिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
कचहरी चौक स्थित एक स्थानीय होटल में सामवेत के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम को लेकर सामुदायिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पांच प्रखंड के आठ गांव के आठ सौ परिवारों के बीच कोविड अनुरूप व्यवहार और लोक कल्याणकारी योजनाओं कि पहुंच उन परिवारों तक हो उसको बताने का काम किया जा रहा है।
वही आज आठ गांव से वहां के शिक्षक, स्वास्थ्यकर्मी, राजनीतिज्ञ को बुलाकर उनके गांव में चल रही कल्याणकारी योजनाएं के बारे में हो रही परेशानियों को जानकर योजना चलाने वाली विभाग से समन्वय कर उन्हें बताया जाएगा।
जिससे सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजना धरातल पर सही से उतर सके। इसको लेकर आठ गांव के प्रतिनिधि आकर कल्याणकारी योजना में हो रही समस्या को बताए हैं।