रिपोर्ट -संजय कुमार, भागलपुर
भागलपुर जिले में मोटरसाइकिल चोरी की घटना में वृद्धि को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम के निर्देश पर टीम बनाकर चोरी की गई मोटरसाइकिल की बरामदगी के लिए छापेमारी की गई। जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 5 मोटरसाइकिल और एक जुगाड़ गाड़ी सहित मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का उद्भेदन किया है। वही 5 मोटरसाइकिल चोरों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि चोरी की मोटरसाइकिल के इंजन से जुगाड़ गाड़ी बनाया जा रहा था और बजापता इसके लिए एक गैरेज में भी काम किया जा रहा था।
जहां से पुलिस ने जुगाड़ गाड़ी को भी बरामद किया है। पुलिस को आशंका है कि पिछले दिनों लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटना के बाद गिरोह के सदस्य चोरी की मोटरसाइकिल के इंजन से जुगाड़ गाड़ी बनाकर उसे खपा रहे थे। वही पुलिस अब ऐसे छोटे गैराज पर भी कार्रवाई करने को लेकर तैयारी कर रही है। पुलिस को शक है कि अन्य जिलों में भी इस तरह का गैराज हो सकता है। बताया जा रहा है कि चोरी की गई मोटरसाइकिल को जुगाड़ गाड़ी बनाने में जो भी गैरेज का इस्तेमाल किया जाता है उसके लिए भी छापेमारी की जा रही है