सुंदरवती महिला महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
रिपोर्ट – संजय कुमार,भागलपुर
भागलपुर,सुंदरवती महिला महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के पांच टीमों ने कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। प्रतियोगिता का उद्घाटन सुंदरवाटी महिला महाविद्यालय के प्रिंसिपल सहित विश्वविद्यालय के पीआरओ और वरिष्ठ शिक्षकों के द्वारा उद्घाटन किया गया। हर एक साल महाविद्यालय में खेल कूद का आयोजन किया जाता है,
और इस साल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। वही पीआरओ का कहना है कि विश्वविद्यालय छात्र छात्राओं को खेलकूद में आगे बढ़ाने को लेकर लगातार प्रयास कर रहा है, और महाविद्यालय के द्वारा भी खेल कूद का आयोजन किया जाता है। जिससे आने वाले दिनों में अच्छे खेलने वाले खिलाड़ी प्रतियोगिता के माध्यम से आगे बढ़ सके।