सुलतानगंज के पटेल नगर यादव टोला लाॅज में नकाबपोश अज्ञात युवकों ने घुसकर की मारपीट
सुलतानगंज
भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के पटेल नगर गाँव में एक यादव टोला लाॅज में नकाबपोश अज्ञात युवकों ने घुसकर की मारपीट, तीन लोग गंभीर रूप से घायल|वही इस मामले में यादव लॉज के मकान मालिक चन्द्र किशोर यादव ने बताया कि नरायणपुर गाँव के टोटो चालक के पुत्र के साथ लॉज के युवकों के साथ मारपीट हुई थी|
उसी को लेकर नरायणपुर गाँव के नकाबपोश अज्ञात 20 से 25 कि संख्या में लाठी डंडे लेकर युवक लाॅज में घुसकर सभी लोगों को मारपीट करने लगे जिसमें लाॅज में रह रहे दर्जनों लोग घायल हो गए| लाॅज के सभी युवक मारपीट के डर से लॉज छोड़कर भाग गए हैं| मुझे भी लाठी डंडे से मारपीट किया और हमारे पुत्र समरजीत भारती को भी मारपीट करने पर इस घटना कि जानकारी पुलिस को मिलने पर घटना स्थल पर पहुचकर पुलिस घायल को रेफरल अस्पताल लाया गया है|
वही इस घटना में नरायणपुर गाँव के युवक अमन कुमार पिता गौपाल कृष्ण राय भी घायल होने पर अपने सहयोगियों के साथ रेफरल अस्पताल पहुचने पर पुलिस सभी को हिरासत में लेकर घटना कि छानबीन में जुट गई|