सुलतानगंज के मिर्जापुर गाँव में शादी के दिन दारू पीकर दुल्हा नहीं आने पर लडकी शादी से किया इंकार
रिपोर्ट संतोष राज सुल्तानगंज
भागलपुर सुलतानगंज के मिर्जापुर गाँव में विर्गत तीन दिन पुर्व एक लड़की की शादी समारोह में दुल्हन दारू पीकर शादी करने नहीं पहुचने पर लड़की शादी से किया इंकार| वही परिजनों ने बताया कि तीन दिन पुर्व मेरी लड़की कि शादी कहलगाँव के अंतिचक के रहनेवाले लडका संतोष कुमार मंडल पिता स्व. संतलाल मंडल से तय हुई थी लडका दारू पीकर घर में मस्त होने पर शादी के दिन दुल्हा बरात लेकर नहीं पहुचने पर लडकी शादी से इंकार कर दिया|
वही गाँव के लडके वाले को कहते सुनते हुए दुसरे दिन लगभग तीन बजे शाम में पांच लोगों के साथ पहुचकर शादी कि बात करने पर लडकी शादी से इंकार कर दिया और लडकी ने कहा लडका अभी से ही दारू पीकर नोटंकी कर रहा तो शादी के बाद क्या करेगा कि बात कहते हुए लडका को बंधक बनाकर शादी के लिए पैसा वसुली कि मांग करने पर एक दिन के बाद शादी के लिये लिया गया पैसा देने पर लडका को छोड दिया गया|
इस घटना की जानकारी परिजनों द्वारा पुलिस को दे दी गई थी| जबकि शादी के दिन लाखों रुपये खर्च कर गाँव में भोजभात किया गया था| अब लड़की के परिजन लाखों रुपये खर्च होने पर लडकी की शादी के लिये चिंतीत देखी जा रही है|