सुल्तानगंज/भागलपुर
भागलपुर सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र के मिर्जापुर मध्य विघालय में शिक्षकों द्वारा छात्राओं से छेड़खानी एंव अभ्रद्र व्यवहार करने पर अभीवावक साथ छात्राओं ने स्कुल में जमकर हंगामा किया। शिक्षक अभिनाश कुमार को हटाने कि मांग करने लगे| ग्रामीण महिला रुबी देवी, नुरजहा 7 कक्षा की छात्रा कि माता बिबि सेयरा ने बताया कि स्कूल के शिक्षक अभिनाश कुमार द्वारा छात्राओं के साथ छेडख़ानी एंव अभ्रद्र व्यवहार किया जाता है| ऐसे शिक्षक को स्कूल से हटाया जाए| वही 6कक्षा की छात्रा गीता कुमारी ने भी बताया शिक्षक अभिनाश कुमार के द्वारा विज्ञान कि पढाई के समय गंदी गंदी बाते करते और छात्राओं के साथ छेडख़ानी करते रहते हैं| ऐसे शिक्षक को स्कूल से हटना चाहिए| स्कूल के प्रार्चाय संजीव कुमार ने शिक्षकों के गलत पर पर्दा डालते हुए कहा, स्कूल के शिक्षक अभिनाश कुमार द्वारा विज्ञान कि पढाई के समय कक्षा 5,6 के छात्राओं को स्तनपान कि पढाई कराई जा रही थी| जो स्तनपान को अभ्रद्र शब्द का प्रयोग करने पर छात्राओं एंव अभीवावक के द्वारा हंगामा करते हुये शिक्षक अभीनाष कुमार को हटाने कि मांग किया जा रहा है।इसके लिये अधिकारीयों को सुचित कर दिया गया हैं वहीं स्कूल के शिक्षकों का कहना हैं। शिक्षक अभिनाश कुमार स्कूल छोड़कर फरार हो गये हैं।
प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रेखा भारती ने दुरभाष पर बताया कि छात्राओं एंव अभीवावक व ग्रामीणों कि मांग को देखते हुये शिक्षक को स्कूल हटा दिया गया है| अनुशंसा कर शिक्षक पर कार्यवाही कि जाएगी।
आखिर सवाल उठता हैं। स्कूल में इस तरह के मानसिकता वाले शिक्षकों पर करवाई किया जायेगा,यह बच्चों के अभिवावकों को आश्वासन देकर, अभिनाश कुमार ऐसे शिक्षक को छोड़ दिया जायेगा।