भागलपुर/सुल्तानगंज

भागलपुर सुलतानगंज नगर परिषद सुलतानगंज के सभागार में कार्यपालक पदाधिकारी प्रफुल्ल चन्द्र यादव का स्थानतरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया|

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर सभापति राज कुमार गुड्डू ने कि | कार्यक्रम में नगर सभापति राज कुमार गुड्डू,उपसभापति नीलम देवी, थानाध्यक्ष प्रिय रंजन, लोजपा प्रखण्ड अध्यक्ष मनीष कुमार,वार्ड पार्षद सरिता देवी, रुबी देवी, रिना देवी, कृष्ण कुमार, विनोद रजक, विभुति यादव, संजय चौधरी,

नवीन कुमार बन्नी, वार्ड प्रतिनिधि शहनवाज काजमी, विपिन मंडल, संध्या देवी, नगर परिषद के कर्मचारी प्रधान सहायक राजीव रंजन, सफाई निरक्षक दिलिप दुबे, सुपरभाईजर विनोद कुमार मल्लिक सहित इत्यादि नगर परिषद के कर्मचारी एंव वार्ड पार्षद ने कार्यपालक पदाधिकारी प्रफुल्ल चन्द्र यादव को फुल माला पहनाकर एंव बुके देकर सम्मानित करते हुए विदाई दिए|

इस दौरान नगर सभापति राज कुमार गुड्डू एंव उपसभापति नीलम देवी ने कार्यपालक पदाधिकारी प्रफुल्ल चन्द्र यादव के कार्यो की सराहना किए| और कार्यपालक पदाधिकारी प्रफुल्ल चन्द्र यादव ने यहाँ के कार्यो की सराहना करते हुए नगर सभापति राज कुमार गुड्डू, उपसभापति नीलम देवी एंव सभी वार्ड पार्षद को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए सभी लोग मिलजुल कर होली मिलन समारोह मनाते हुए एक दुसरे को अबिर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं एवं बधाई दिए|

इस दौरान नगर परिषद के सभी वार्ड पार्षद, नगर परिषद के सभी कर्मचारी, एंव सीआरपी अलका देवी, सिल्पी कुमारी, पिंकी कुमारी, निशी शर्मा, सोली कुमारी पार्वती देवी मौजूद थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *