सुलतानगंज थाना क्षेत्र आदर्श नगर में पूर्व पार्षद सुभाष पोद्दार को अपने बेटे और पत्नी ने मार कर किया लहू लोहान
Bhagalpur/ भागलपुर
भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र आदर्श नगर कोलनी मे घर में घूस कर अपने ही बेटा और पत्नी ने मिल कर जान से मरने की कोशी जो साफ तौर पर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गईं।
वही आपको बता दे की पूर्व पार्षद सुभाष पोद्दार ने कहा कि मेरी पत्नी राधा देवी वह बेटा आत्मवर्धन ने पीट कर लहू लोहान कर दिया वही सुभाष पोद्दार ने का कहना हुआ मेरी पत्नी का कि मेरी पत्नी का मेरे भांजा के साथ अवैध संबंध के विरोध करने पर राधा देवी वा उनका बेटा ने पीट कर अधमरा कर दिया।
वही घायल सुभाष पोद्दार को नजदीकी रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज में ट्रीटमेंट होने के बाद सुभाष पोद्दार की हुई हालत नाजुक वही डॉक्टर ने मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया